बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को होगी। यह परीक्षा एकल पाली में दिन के 12 बजे से 2 बजे तक होगी। इसके लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थी को दिन के 11 बजे तक हर हाल में परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना होगा। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा रहेगा। जिले में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में एसके महिला कॉलेज, बीपी इंटर स्कूल, ओमर बालिका इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, जेके इंटर स्कूल, आरबीएसएस इंटर स्कूल हरपुर, एमजी इंटर स्कूल बीहट, श्री सीताराम राय इंटर स्कूल रजौड़ा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असुरारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैमरा, एसबीएसएस कॉलेज, उत्क...