बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- बीपीएससी की संयुक्त पीटी परीक्षा के लिए शहर में बने 30केन्द्र 2 घंटे की एकल पाली की परीक्षा में शामिल होंगे 20976 अभ्यर्थी जैमर के बीच सीसीटीवी की निगहबानी में होने वाली परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच की भी रहेगी व्यवस्था फोटो : एग्जाम : बिहारशरीफ के परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त पीटी परीक्षा के लिए बिहारशरीफ, हलसा व राजगीर शहरों में 30 केन्द्र बनाये गये हैं। 13 सितंबर को होने वाली दो घंटे की एकल पाली की परीक्षा में 20 हजार 976 अभ्यर्थी शामिल होंगे। केन्द्रों में मोबाइल जैमर के बीच सीसीटीवी की निगहबानी में होने वाली परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच की भी व्यवस्था रहेगी। नकलरहित परीक्षा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने डीएम क...