आरा, सितम्बर 13 -- -बिहार से जुड़े सवालों में भी उलझ कर रह गये अभ्यर्थी आरा। निज प्रतिनिधि आरा सदर के 28 और जगदीशपुर अनुमंडल के छह केंद्रों समेत कुल 34 केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी। आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा के दौरान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट से लेकर वीक्षक कदाचारमुक्त संचालन को ले चौकस नजर आये। परीक्षा के दौरान किसी केंद्र से कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली। इधर, परीक्षा में 70 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले यानी सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों की पूरी तरह जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी। इंट्री के समय भी एडमिट कार्ड के बारकोड की स्कैनिंग भी जा रही थी। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्थ...