किशनगंज, सितम्बर 14 -- परीक्षा में 2093 रहे अनुपस्थित, डीएम-एसपी ले रहे थे परीक्षा केंद्रों का जायजा किशनगंज। संवाददाता 71वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। परीक्षा में 2863 अभ्यर्थी शामिल हुए और 2093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले कुछ परीक्षार्थी उत्साहित थे तो कुछ परीक्षार्थियों में थोड़ी मायूसी थी। परीक्षा जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों में संचालित की गई। परीक्षा एक पाली में निर्धारित समय 12 बजे शुरू हुई। जो दो घंटे तक चली। परीक्षार्थी साढ़े 10 बजे ही केंद्रों में पहुंचने लगे थे। मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार व एसडीएम अनिकेत कुमार गर्ल्स हाई स्कूल, इंटर हाई स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा के...