छपरा, सितम्बर 11 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के सफल आयोजन को ले गुरुवार को शहर के प्रेक्षागृह में अहम बैठक हुई। बैठक में ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिये आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा शनिवार को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 अपराह्न तक सारण जिला मुख्यालय छपरा, अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा एवं अनुमंडल मुख्यालय सोनपुर के 37 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपाल...