सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाइस्कूल डुमरा में शुक्रवार को 71वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रतिनियुक्त विक्षक एवं कार्यालय सहायकों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक बैद्यनाथ बैठा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक जीतेन्द्र माधव ने बताया कि सभी शिक्षकों को साढ़े आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है। साथ हीं किसी भी कर्मी को मोबाइल लेकर केंद्र पर नहीं आना है। रेंडमाइजेश द्वारा विक्षकों की ड्यूटी कक्ष में लगेगी। वहीं घड़ी एवं कोई भी इलेक्टिक उपकरण वीक्षकों व परीक्षार्थियों के पास नहीं होनी चाहिए। पूर्वाहन 9:30 से 11 बजे दिन तक हीं परीक्षार्थों को प्रवेश की अनुमति है। साथ ही आयोग द्वारा दिए गए निर्देश से सभी वीक्षकों व कार्यालय सहायको...