मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दिल्ली से बिहार बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृत छात्र के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान कर जीआरपी ने शनिवार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्र ट्रेन कैसे और किन परिस्थितियों में गिरा, कुछ पता नहीं चल पाया। घटना मिर्जापुर-पीडीडीयू रेल मार्ग पर जिवनाथपुर के पास की है। बिहार के भभुआ के नौवा झोती गांव निवासी 25 वर्षीय सुधीर पटेल लगभग एक वर्ष से दिल्ली में रह रहा था। वहीं रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिता विनोद ने बताया कि बेटा सुधीर पांच सितंबर की सुबह दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन से बिहार घर आने के लिए निकला। बिहार में बीपीएससी की 12-13 सितंबर को परीक्षा थी। वह परीक्षा देने के लिए घर आ रहा था। शुक्रवार की शाम चुनार जीआरपी से सूचना ...