पटना, जनवरी 10 -- बीपीएससी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार वन सेवा के मूल कोटि में सहायक वन संरक्षक के 12 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगी। आयोग के अनुसार, यह नियुक्ति बिहार वन सेवा संवर्ग के अंतर्गत की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को वन क्षेत्र में कार्य करते हुए वन्यजीव संरक्षण, वनों की सुरक्षा, जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरणीय नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभानी होगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी या प्राणिशास्त्र में से किसी एक विषय के साथ स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। इसके अत...