वरीय संवाददाता, जुलाई 26 -- बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा कि किसी भी परीक्षा की 48 घंटें के अंदर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि हाल में कनीय प्रयोगशाला सहयक, विधि पदाधिकारी, सहायक पर्यावरण अभियंता, जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं सिस्टम एनालिस्ट लिखित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र, परीक्षा कक्ष में हुई अनियमितता, कदाचार के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकते है। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ( bpsconline.bihar.gov.in ) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी कथित अनियमितता, कदाचार की पूर्ण विवरणी, उससे संबंधित साक्ष्य, प्रमाण, घटना का समय, संबंधित व्यक्तियों के नाम (अगर जानते हो तो) इत्यादि को शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेखित करें, ताकि शिकायत की शीघ्र एवं प्रभावी जांच की जा सके।...