पटना, जनवरी 10 -- बिहार लोक सेवा आयोग ने श्रम संसाधन विभाग, बिहार के नियंत्रणाधीन कारखाना निरीक्षक के 17 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रारंभ होकर दो फरवरी तक चलेगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 17 पदों में कारखाना निरीक्षक (सामान्य) के 14 पद, कारखाना निरीक्षक (रसायन) का एक पद और कारखाना निरीक्षक (भैषज्य) के दो पद शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता के तहत अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान या औषधि विज्ञान में डिग्री होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। अधिक जानकारी आयोग की वेसबाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...