रांची, मार्च 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीपीएससीएल) द्वारा प्रदूषण फैलाने के मामले में कंपनी पर 73.32 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पूरी मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश है। जांच रिपोर्ट को चलते सत्र में रखा जाएगा। अगर रिपोर्ट में कुछ भी खामियां दिखीं तो आवश्यकतानुसार सदन के सदस्यों की कमेटी भी बनाकर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराएंगे। दरअसल जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय ने मंगलवार को सदन में प्रश्न काल के दौरान बीपीएससीएल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीपीएससीएल फ्लाई ऐश निकासी के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है।...