बोकारो, अक्टूबर 10 -- झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के नेतृत्व में बीपीएससीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने गुरूवार को क्वार्टर,साइकिल व रात्रि कैंटीन भत्ता के मांगो को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाईं ने कहा ठेका मजदूर ही बीपीएससीएल का कार्य शक्ति है। ठेका मजदूरों के बगैर बीपीएससीएल संयंत्र एक घंटा भी नहीं चल सकता है। लेकिन बीपीएससीएल प्रबंधन इन ठेका मजदूरों को कोई सुविधा तो दूर की बात है। उन्हें घर, साइकिल, रात्रि कैंटीन भत्ता भी नहीं दे रहा है। ऊपर से इनके द्वारा संचालित कैंटीन में खाद्य सामग्री जैसे समोसा,जलेबी,कचौड़ी,पूरी, दाल, भात, सब्जी का दाम शहर के बाजार दामों से भी ज्यादा मूल्य लिया जाता है। जबकि कारखाना अधिनियम के अंतर्गत संयंत्र के अन्दर खुलने वाला कैंटीनों में बाजार...