पटना, दिसम्बर 4 -- बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एईडीओ) की परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से परीक्षा तीन चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। इसकी अधिकारिक सूचना आयोग ने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। आयोग के अनुसार पहले चरण की परीक्षा 10 एवं 11 जनवरी 2026 को होगी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 12 एवं 13 जनवरी को जबकि तीसरे चरण की परीक्षा 15 एवं 16 जनवरी 2026 को संभावित है। परीक्षा तिथियों को चरणबद्ध तरीके से आयोजित करने का निर्णय अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या और परीक्षा केंद्रों पर बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से 935 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदनों की संख्या 9 लाख 80 हजार के आसपास है। उत्तर-पत्रिकाओं का मूल्यांकन एक समान मानक से होगा आयोग ने जान...