पटना, फरवरी 13 -- बिहार लोक सेवा आयोग, नियोजन कार्यालय और नये समाहरणालय में काम कर रही महिलाओं को भी पालनाघर की सुविधा मिलेगी। इन तीनों जगहों पर जल्द ही पालनाघर बनकर तैयार होगा। इसके अलावा पटना पुलिस जिला मुख्यालय में भी पालनाघर बनाया जाएगा। इन सभी को महिला एवं बाल विकास निगम ने पालनाघर के लिए राशि भी भेज दी है। बता दें कि राज्यभर में 67 जगहों पर पालनाघर संचालन किया जाना है। इसमें 38 जिला समाहरणालय और 40 पुलिस लाइन शामिल हैं। जिला समाहरणालय की बात करें तो औरंगाबाद, गया, मुंगेर, नवादा को छोड़ कर सभी जिला समाहरणालय में पालनाघर खुल चुका है। पटना में पांच जगहों पर चल रहा पालनाघर राजधानी पटना में समाज कल्याण विभाग, कारा सुधार एवं सेवाएं निदेशालय, पंचायती राज विभाग, विधान सभा सचिवालय, गृह विभाग में अभी पालनाघर संचालित हो रहा है। इसके अलावा तीन ...