छपरा, मई 2 -- छपरा, एक संवाददाता। मजदूर दिवस पर बीपीएसआर ए छपरा यूनिट के सदस्यों ने थाना चौक पर दर्जनों मजदूरों को गमछा ,टोपी, पानी और बिस्किट देकर सम्मानित किया। थाना चौक के अलावा श्री नंदन पथ स्थित दवा मंडी में भी श्रम दिवस मनाया गया । मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से श्रम दिवस पर अपने हक अधिकार के संघर्ष को और आगे बढाने का संकल्प दिलाया। छपरा यूनिट के अध्यक्ष मुकेश रंजन ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के प्रोत्साहन के साथ- साथ काम के घंटों को आठ घंटों से अधिक करने का प्रावधान है। हर हाल में इसका विरोध होना चाहिए। संगठन सचिव पवन कुमार ओझा ने मेहनतकशों को हर जगहों पर शोषण किया जा रहा है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सलिल रंजन ,कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सह सचिव दीपक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं बीएसएसआर यूनिय...