जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर के निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है। इसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने उपायुक्त से मिलकर अभिभावकों की समस्या को साझा किया है। इस दौरान उन्होंने डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तय की गयी है, जबकि अभी भी इस वर्ग के अभिभावकों के बच्चों के नामांकन के लिए बीपीएल आय प्रमाण पत्र का आवेदन (बनाने के लिए) बन कर नहीं आया है, जिससे अभिभावक रोज अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। ऐसे में बीपीएल आय प्रमाण पत्र के आभाव में वे सभी बच्चे नामांकन हेतु आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि 15 दिन बढ़ाने की मांग की गयी...