पटना, मई 3 -- बीपीएल परिवार की 19.79 लाख बेटियों को बॉन्ड परिपक्वता राशि मिलेंगी। बिहार में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत 19.79 लाख बीपीएल कन्याओं को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर बॉन्ड की परिपक्वता राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना की इस राशि का भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय सचिव सह महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में यूटीआई के क्षेत्रीय प्रमुख सोमनाथ घोष सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे । शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक 2008 में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार सरकार की ओर से स्वीकृत की गई थी। इसका क्रियान्वयन समाज कल्याण विभाग के तहत महिला एवं बाल विकास न...