सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है । प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि इस वर्ष शिशु वाटिका में प्रवेश के लिए विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही कक्षा द्वितीय से दशम तक के लिए नामांकन फार्म का वितरण भी प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि शिशु वाटिका में नामांकित नए छात्रों के लिए दिसंबर से मार्च तक निःशुल्क कक्षा संचालित की जाएगी। जिससे बच्चों को सहज वातावरण में प्रारंभिक मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए सरकारी नियमानुसार निःशुल्क नामांकन देते हुए एलजी से अष्टम तक के लिए निःशुल्क शिक्षा प्राप्त होगा। ताकि समाज के हर वर्...