धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीपीएल नामांकन नहीं लेने वाले दो पब्लिक स्कूलों को डीएसई सह आरटीई नोडल ऑफिसर आयुष कुमार ने शोकॉज किया है। डीएसई ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा व डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा को सितंबर महीने में ही बीपीएल नामांकन के लिए बच्चों की सूची आवंटित की गई है। सीट आवंटन के बाद भी दोनों स्कूलों की ओर से अब तक नामांकन नहीं लिया गया है। यह नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। डीएसई ने कहा है कि दोनों स्कूलों के प्राचार्य स्पष्टीकरण के साथ 20 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई करने तथा विद्यालय की एनओसी वापस लेने की कार्रवाई की बाध्यता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...