धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएसई आयुष कुमार ने बीपीएल नामांकन नहीं लेने के मामले में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल बनियाहीर (लोदना) को शोकॉज किया है। डीएसई ने जारी पत्र में कहा है कि आरटीई के तहत सत्र 25-26 में चयनित बच्चों के नामांकन की अनुशंसा की गई है, लेकिन बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। नामांकन के लिए नर्सरी के लिए 4, एलकेजी के लिए 3, प्रेप/ यूकेजी के लिए 5 व कक्षा एक के लिए 8 बच्चों का आवंटन किया गया है। स्क्रूटनी प्रक्रिया के बाद नामांकन के लिए कक्षानुसार बच्चे आवंटित किए गए हैं। उसके बाद भी नामांकन नहीं लिया गया है। निर्देश दिया गया है कि आवंटित बच्चों का संबंधित कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करें। नामांकन नहीं लिए जाने के कारण 12 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार ...