धनबाद, जुलाई 9 -- अमित वत्स, धनबाद धनबाद के 76 पब्लिक स्कूलों में बीपीएल कोटे के तहत 1500 सीटों के लिए नामांकन सूची जारी होने में विलंब होगा। डीएसई कार्यालय सह आरटीई सेल की ओर से प्राप्त 1524 आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। स्क्रूटनी में कई तथ्य चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। अनुमान के अनुसार अब तक 300 से अधिक ऐसे आवेदन मिले हैं, जिनके साथ संलग्न (अटैच) कागजात फर्जी है। मसलन जन्मप्रमाण से लेकर अन्य कागजात में या तो गलत है या उनमें कई त्रुटि है। जाति व आवासीय प्रमाणपत्र में भी गड़बड़ी वाले 30-40 आवेदन पकड़े गए हैं। इस कारण ऐसे आवेदकों के आवेदन को रिजेक्ट किया जा रहा है। बताते चलें कि सत्र 2025-26 में बीपीएल कोटा में नर्सरी में 870, प्रेप में 290 व क्लास वन में 340 सीटें हैं। बीपीएल कोटे में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों की ओर से कई हथकं...