घाटशिला, नवम्बर 13 -- बहरागोड़ा,संवाददाता। बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में बहरागोड़ा क्रिकेट एकेडमी एवं जेएससीए बहरागोड़ा प्रखंड कमेटी की ओर से आयोजित बीपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मैच वाईएफसीसी वनाम बीटी सुपर के बीच खेला गया। जिसमें जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से वाईएफसीसी की टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम को नगद 40,000 एवं उपविजेता टीम को 30,000 ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी, अंपायर, स्कोरार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, तरुण कुमार नाग, रंजीत कुमार बाला, निर्मल दुबे, सुमन कल्याण मंडल, तपन कुमार ओझा, आफताब आलम, सौमित्रा दे,वन बिहारी साव आदि शामि...