धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल बनियाहीर प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत की। स्कूल में बीते कई वर्षों से पढ़ाई कर रहे बीपीएल बच्चों से स्कूल प्रबंधन ने नवीनतम आय प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी (जिसमें पिता-माता व बच्चों का नाम स्पष्ट लिखा हो) मांगी है। यूकेजी से आठवीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों ने शुकवार को डीएसई आयुष कुमार से शिकायत की। झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने अभिभावकों का नेतृत्व किया। मिश्रा ने कहा कि यह आरटीई की कंडिका 16 व 17 की अवहेलना है। पूरे मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। शिकायत में अभिभावक रंजीत, मनोज कुमार, अकरम, सतेन्द्र, रवि, नीरज समेत अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं। संपर्क करने पर प्राचार्य एसई अहमद ने कहा कि हमलोगों के पास बीपीएल बच्चों से संबं...