जमुई, जनवरी 30 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के चंद्रमंडीह पंचायत अंतर्गत योगीडीह मैदान पर आयोजित बिहार प्रीमियर लीग सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट पर किंग्स एलेवन कोराने की टीम ने कब्जा जमाया। बुधवार को फाइनल मुकाबला संत माइकल माधोपुर एवं किंग्स एलेवन कोराने की टीम के बीच खेला गया। टॉस संत माइकल माधोपुर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संत माइकल माधोपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हाफिज ने ताबड़तोड़ बेटिंग करते हुए 24 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। जिसमें 8 छक्के एवं 1 चौका शामिल था। बाद में जवाबी पारी खेलने उतरी किंग्स एलेवन कोराने की टीम ने 13 ओवर 2 गेंद में 8 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव प्राप्त कि...