जमशेदपुर, मई 7 -- एडीएल सनशाइन स्कूल कदमा के खिलाफ मंगलवार को अभिभावक संघ की ओर से उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। संघ ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बीपीएल वर्ग के बच्चों से हर वर्ष आय प्रमाण पत्र मांग रहा है। इसके साथ संघ ने स्कूल डायरी और परिचय पत्र (आईकार्ड) के एवज में पैसे लेने की शिकायत की है। संघ की ओर से उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर बताया गया कि आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 13 के प्रावधान के तहत कोई विद्यालय या व्यक्ति, किसी बालक को प्रवेश देते समय प्रति व्यक्ति फीस संग्रहित नहीं करेगा और बालक या उसके माता-पिता अथवा संरक्षक को किसी अनुवीक्षण प्रक्रिया के अधीन नहीं रखेगा। धारा 16 के तहत किसी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त बालक को किसी कक्षा में रोका नहीं जाएगा या विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा पूरी किए जाने तक निष्कासित नहीं किया जा...