बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीपी हाई स्कूल में चल रहे बीपीएल के 7वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में बुधवार को सौरभ एकादश की टीम ने इम्पीरियल एकादश को 98 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौरभ एकादश की टीम ने निर्धारित 14 ओवर के मुकाबले में 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें गुड्डू यादव ने शानदार 33 गेंद में 98 रनों की धुंआधार पारी खेली। वहीं उनका साथ निभाते हुए रितेश ने 18 रन का योगदान दिया। दूसरी और इम्पीरियल एकादश की और से गेंदबाजी करते हुए आर्यन प्रभात ने 3 विकेट और सूरज ने 2 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इम्पीरियल एकादश की टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इम्पीरियल एकादश की और से सुमित ने 15 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उसके अलावा दूसरे बल्लेबाज दहाई का आंकड़...