धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीपीएल नामांकन सूची की जांच करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार को आजसू छात्र संघ धनबाद ने डीसी आदित्य रंजन से मिलकर जिले के पब्लिक स्कूलों के लिए जारी बीपीएल नामांकन सूची की जांच करने की मांग की है। प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि अब तक हुए नामांकनों की भी जांच कराई जाए। कहा कि आरटीई के तहत होनेवाले बीपीएल नामांकन में धांधली हुई है। इस कारण अब तक चयन सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया है। डीएसई से मिलकर मांग करने के बाद भी सूची जारी नहीं की गई। आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो ने कहा कि गरीब परिवारों की हकमारी आजसू बर्दाश्त नहीं करेगी। न्यायपूर्ण नामांकन प्रक्रिया की मांग हमलोग करते है। मौके पर राज हाजरा, छात्र नेता विक्की कुमार, भोला पासवान, आकाश पांडेय, रौनक राज मौजूद थे।

हिंद...