बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग में ऊंचागांव ब्लॉक के बीपीएम की टीम ने जांच पूरी कर ली है। टीम ने जांच में बीपीएम को हटाने की संस्तुति कर दी है। गुरुवार को टीम सीएमओ को रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद बीपीएम पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में ऊंचागांव ब्लॉक के बीपीएम दिनेश कुमार की आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और पूर्व इंटेलीजेंस अधिकारी ने देवेन्द्र सिंह राणा ने सीएमओ से शिकायत की थी। इससे पहले जून 2024 में सांसद डॉ. भोला सिंह ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। शिकायत में भ्रष्टाचार, विभाग में राजनीति करने, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अधिकारों का गलत दुरूपयोग और कदाचार आदि गंभीर आरोप लगाए गए थे। शिकायत के बाद सीएमओ डॉ. सुनील...