पाकुड़, मई 14 -- पाकुड़िया। जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में बुधवार को पलाश झारखंड आजीविका संवर्धन सोसायटी के अंतर्गत वित्तीय साक्षर सामुदायिक संसाधन सखी एवं सभी बैंक सखी की बैठक बीपीएम बासुदेव प्रसाद साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर उपस्थित सभी बैंक सखियों से मुद्रा ऋण, बैंक लिंकेज और बीमा पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी को लक्ष्य के अनुरूप मुद्रा ऋण में ज्यादा आवेदन बैंक में जमा करने को कहा गया। वहीं बैंक लिंकेज के लिए भी इस वित्तीय वर्ष 2025-2026 के अनुरूप जमा करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही इस वर्ष में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए सभी वित्तीय साक्षर सामुदायिक संसाधन से जुड़े व्यक्तियों को साथ ही सभी सखी मंडल के सदस्यों और उनके पति को इन सभी बीमा करने का लक्ष्य दिया गया है। इस दौरान बी...