शामली, दिसम्बर 4 -- गुरुवार को छोटी नहर पटरी मार्ग स्थित बीपीएन जूनियर हाई स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 4 से 6 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करेंगे।प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर तथा 1000 मीटर दौड़ जैसी प्रमुख स्पर्धाएँ शामिल हैं। छोटे बच्चों के लिए भी गोला फेंक, लेमन रेस, मेंढक दौड़ आदि मनोरंजक एवं विशेष खेल आयोजित किए गए हैं ताकि सभी आयु वर्ग के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले सकें।विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि इस वार्षिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना जागृत करना, टीम स्पिरिट विकसित करना तथा उनकी छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारना है। इसी उद्देश्य से हर वर्...