सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मुन्नालाल एवं जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के तीसरे दिन बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर लगभग 80 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें करीब 25 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में बीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई। बाहरी परीक्षक के रूप में उपस्थित डॉ. अजय मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले रहे हैं, इसलिए आपको अपने आचरण और अनुशासन में भी उसी अनुरूप रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से अत्यंत संभावनाशील है। वहीं, डॉ. विक्रम ने कहा कि इस प्रोफेशन में आने के बाद आप चाहें तो स्वयं कोचिंग संस्थान शु...