किशनगंज, दिसम्बर 19 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के डेरामारी पंचायत के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीआरओ ने पंचायत सरकार भवन से लोगों को मिल रही सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस दौरान बीपीआरओ संतोष कुमार ने पंचायत सरकार भवन में संचालित आरटीपीएस केंद्र में प्राप्त आवेदन एवं उसके निष्पादन से संबंधित पंजी की जांच की गई। साथ ही पंचायत सरकार भवन के सभी कार्यालयों एवं परिसर की साफ- सफाई स्वच्छता कर्मी के माध्यम से कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया। तथा ग्राम कचहरी कार्यालय का संचालन/ बैठक पंचायत सरकार भवन में आवंटित कार्यालय में कराने का निर्देश ग्राम कचहरी सचिव को दी गई। पंचायत सचिव डेरामारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत अन्तर्गत...