खगडि़या, जनवरी 30 -- अलौली। एक प्रतिनिधि गौड़ाचक पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विधालय गुलरिया मुसहरी की चारदीवारी एवं मुख्य गेट का उदघाटन बुधवार को पंचायत के मुखिया राकेश कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नेहा भारती ने किया। वहीं बीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के 15वीं वित्त योजना की राशि से बेेहतर शिक्षा माहौल के लिए किया गया है। युवा मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विकास के लि वे हमेशा तत्पर हैं। वही स्कूल के प्रधानाध्यापक सर्वोदय कुमार ने बीपीआरओ को इस सराहनीय कार्य के लिए माला एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, समिति सदस्य धर्मवीर कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज सदा, अमित रंजन कुमार, स्कूल अध्यक्ष महेंद्र सदा, कई शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...