जहानाबाद, मई 31 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष रंजन के सम्मान में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित की गई। विदाई समारोह में प्रखंड प्रमुख किरण देवी, अंचलाधिकारी प्रेमानंद प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, थानाध्यक्ष अंकित कुमार, जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा, उप प्रमुख रंजीत कुमार सहित सभी मुखिया, पंचायत समिति,अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड और अंचल कर्मी आदि उपस्थित थे। प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि आज वंशी प्रखंड से एक ईमानदार कर्मठ अधिकारी जा रहे, इसका दुख है। बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि उनके साथ काम करने का बेहद खास अनुभव रहा है।जनप्रतिनिधियों ने भी बीपीआरओ के कार्यकलापों की मुक्तकंठ से सराह...