पलामू, जनवरी 24 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर थाने के नौगढा ओपी क्षेत्र के पंजरी खुर्द गांव में शुक्रवार की रात विश्रामपुर प्रखंड में पदस्थापित बीपीआरओ रौशन कुमार पाठक के घर से चोरों ने 32 लाख रुपये कीमत के आभूषणों के साथ-साथ दो लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। भुक्तभोगी परिवार ने चोरी गये सभी सामानों की सूची सहित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के सभी बिन्दुओं पर गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है। थानाप्रभारी ऋषिकेश दूबे ने बताया कि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। भुक्तभोगी ने बताया कि चोरों ने घर से कुछ ही दूरी पर बक्से में रखे सामान ले जाने के बाद कुछ सामान वहीं फेंक दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...