जहानाबाद, मार्च 22 -- मेहंदिया, एक संवाददाताजिले के कलेर प्रखंड में कार्यरत लेखपाल सह आईटी सहायकों को पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। होली पर्व के मौके पर भी वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण इन लोगों का पर्व फीका पड़ गया है। जबकि जिले के सभी प्रखंड के लेखपाल सह आईटी सहायकों का वेतन का भुगतान कर दिया गया है। इस संबंध में लेखपाल संतोष कुमार ने दूरभाष पर बताया कि होली पर्व के मौके पर भी हम लोगों को वेतन नहीं दिया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण होली का पर्व फीका पड़ गया है साथ ही परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा हम लोगों का उपस्थिति विवरणीय जिला में समय से नहीं भेजा गया। जिसके कारण वेतन का भुगतान नहीं हो पाया। यह घोर लापरवाही है। साथ ही यह ...