मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) रत्ना कुमारी का वेतन भुगतान रोकने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) नवीन कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने पत्र भेजकर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा है। पत्र में उन्होंने कहा कि बीपीआरओ का दिसंबर का वेतन रोकने का मामला संज्ञान में आया है। सचिव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह गलत मंशा को दर्शाता है। कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय स्तर से ही वेतन रोका गया था। इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि सोलर लाइट योजना को लेकर मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग सेल गठित है। जहां से रैंडमली वीडियो काल कर सोलर लाइट की स्थिति का ज...