बिजनौर, अक्टूबर 14 -- डा. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज जा बहुजन पैंथर आफ इंडिया (बीपीआई) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसपी आफिस पर प्रदर्शन कर एएसपी सिटी को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता एसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ता अनिल मिश्रा के विरुद्ध नारेबाज़ी की। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि अनिल मिश्रा ने संविधान निर्माता, नारी मुक्तिदाता बाबा साहब डा. आंबेडकर पर गलत टिप्पणी करके उनका अपमान किया है। इससे बाबा साहब के चाहने वालों की भावना को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में अनिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में प्रमोद कुमार, जसराम सिंह, कमल कुमार, दीपक कुमार, अंश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...