मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले में ड्रग रेसिस्टेंट (दवा प्रतिरोधी) टीबी से ग्रसित के मरीजों का इलाज अब छह महीने में बीपाल्म रेजिमेन से किया जाएगा। शनिवार को संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने ड्रग रेसिस्टेंट टीबी सेंटर पर इसको लेकर एमओआईसी, मेडिकल ऑफिसर, एसटीएस, एसटीएलएस, लैब तकनीशियन, सीएचओ एवं एएनएम को प्रशिक्षित किया। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। डॉ. दास ने प्रतिभागियों को बीपाल्म रेजिमेन से संबंधित सारी जानकारी देते हुए इसके सभी बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस रेजिमेन से ड्रग रेसिस्टेंट टीबी से ग्रसित मरीजों का उपचार अब छह महीने में ही संभव हो सकेगा। इसको राज्य में ऐसे रोगियों के उपचार के लिए शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...