सोनभद्र, सितम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की बीना परियोजना को पर्यावरण प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (फ़िमी) ने जेम ग्रेनाइट पर्यावरण पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार 19 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में फ़िमी की 59वीं वार्षिक आम बैठक में एनसीएल की ओर से निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुनील प्रसाद सिंह, बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक आर. के. सिंह और नोडल अधिकारी (पर्यावरण) बीना क्षेत्र विवेक तिवारी ने ग्रहण किया। एनसीएल की पर्यावरणीय स्थिरता और सतत खनन प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता यह पुरस्कार एनसीएल बीना ही नही पूरे एनसीएल के एक विशेष उपलब्धी बतायी जा रही है। फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज 1966 में स्थापित एक अखिल भारतीय शीर्ष संगठन है, जो खनन (कोयला सहित), खनिज प्रसंस्कर...