बागेश्वर, अगस्त 16 -- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर, एसएसबी ग्वलादम और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम एसएसबी कैंप, बीनातोली बागेश्वर परिसर में हुआ। जहां एक हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने किया शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ उप महानिदेशक डीएन भोम्बे, रेडक्रॉस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण और सचिव आलोक पांडे ने संयुक्त रूप से किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन की नींव है। कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस दौरान लोकाट, बांस, तिमुल, चंदन, हरड़, पीपल, बड़, बोतलबुराश, क्वेराल, उतीस, ज़ेक्रेंडा, अमरूद, आम, माल्टा, नींबू और संतरा सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे ...