बदायूं, अगस्त 11 -- बिसौली। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव बीधानगला में रविवार को दो गुट रास्ते में गंदगी फैलाने के मामले में आमने-सामने आ गए। कहासुनी बढ़ने पर दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में रंजीत, जीतम, रवींद्र, कमल, संदेश, मोहित की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा चंद्रपाल, संजीव, ओमपाल के साथ तीन अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दबतोरी पुष्पेंद्र कुमार ने सभी घायलों को सीएचसी बिसौली इलाज के लिए भिजवा दिया। दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बिसौली पुलिस को देर शाम तहरीर दी गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...