कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। सेवरही चीनी मिल की तरफ से सप्लाई टिकट देने में देरी से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि चीनी मिल चालू होने के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी अभी पहले पक्ष के बारहवीं कालम तक की गन्ना सप्लाई पर्ची निर्गत की गई है। इससे किसानों में पर्ची को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। क्योंकि अधिकांश किसानों को गन्ना गिराकर उस खेत में गेहूं की बुवाई करनी है, लेकिन बुवाई का समय अब अंतिम दौर में है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि देर में बारिश के चलते किसानों की धान की फ़सल बर्बाद हो गई थी। अब रबी की बुवाई भी प्रभावित हो रही है। रही सही कसर सेवरही चीनी मिल द्वारा पूरी कर किसानों की कमर तोड़ी जा रही है। किसान मुरलीधर तिवारी का कहना है कि निचले स्तर के खेत में जलभराव के चलते पर्याप्त नमी होने के कारण अपना गन्ना गिराकर गेहूं की...