प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मलाक हरहर से स्टैनली रोड तक गंगा पर बन रहे निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने ब्रिज के बारे में जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि महाकुम्भ में इस पुल का काम नहीं हो सका था। जिस कारण स्टील ब्रिज बनाया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि महाकुम्भ अब बीत चुका है। इस काम को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करें। प्रयागराज लखनऊ मार्ग को जोड़ने के लिए यह अति महत्वपूर्ण परियोजना है। इस पुल का निर्माण समय से कराएं। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज प्रोजेक्ट, महाकुम्भ में बनाए गए स्टील ब्रिज व ट्रैफिक मैनेजमेंट के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली, जिलाधिकारी को अफसरों ने बताया कि यहां का काम 80 फीसदी हो चुका है। गंगा का ज...