बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- सत्ता संग्राम वादे जो पूरे नहीं हुए : बीत गये पांच साल, नहीं लगीं चिल्ली और टोमेटो सॉस बनाने की मशीनें लोकल पर वोल को बढ़ावा देने के लिए सांसद ने साल 2020 में की थी पहल शहर की बाजार समिति के नीरा प्लांट में मशीनें लगानें का दिया था आश्वासन मशीनें लगती तों सब्जी उत्पादकों को उपज बेचने में होती बड़ी सहूलियत जिले के युवाओं को रोजगार का मिलता बेहतर जरिया फोटो नीरा प्लांट : बिहारशरीफ बाजार समिति में बना नीरा प्लांट, जहां लगनी थीं चिल्ली और टोमेटो सॉस की मशीनें। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि/रामाशंकर कुमार। शहर की बाजार समिति के नीरा प्लांट में चिल्ली और टोमेटो सॉस बनाने की मशीनें लगनी थीं। अदरक और लहसुन का पेस्ट तैयार होना था। मार्केटिंग के लिए सॉस की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की जानी थी। अत्याधुनिक मशीनें लगाने की घोषणा हु...