बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- बीत गया एक साल, नालन्दा के 335 जलकरों की बंदोबस्ती नहीं विभाग को सालाना 21 लाख रुपए राजस्व का हो रहा नुकसान अतिक्रमण व पानी की कमी के कारण बंदोबस्ती लेने को तैयार नहीं समितियां इस बार फिर से शुरू की गई है बंदोबस्ती की प्रक्रिया फोटो जलकर : तालाब से मछली निकालते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। एक साल बीत गया। नालंदा के 335 जलकरों की बंदोबस्ती नहीं हुई है। सालाना करीब 21 लाख रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अतिक्रमण, जलक्षेत्र की कमी व विवाद के कारण मत्स्यजीवी सहयोग समितियां और उनके सदस्य ऐसे जलकरों की बंदोबस्ती लेने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, शुरुआत में विभाग ने समितियों को बंदोबस्ती लेने के लिए मान-मनौव्वल किया था। लेकिन, जब बात नहीं बनी तो हाथ पर हाथ धर बैठ गया। अब एक बार फिर से इसबार मछली उत्पादन क्षम...