संतकबीरनगर, मई 12 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सेमरियावां के बूधा कला गांव में पाइप बिछाने के लिए दो वर्षों पहले तोड़ी गई आरसीसी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। सिर्फ मिट्टी से ढंक कर छोड़ देने से सड़क जर्जर हो गई। बारिश होने पर ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस योजना के लिए सड़क को तोड़ा गया, उसका भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण विनय कुमार पांडेय, राम बचन चौरसिया, राम भवन, राधेश्याम, कोइल का कहना है कि ग्राम पंचायत बूधा कला में टोटी से शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए सड़क के बीचो-बीच गड्ढा खोदकर पाइप बिछाई गई। उस दौरान भी कई दिनों तक कार्य धीमा होने के कारण गड्ढा उसी तरह रहा। जिसमें कई लोग गिरकर जख्मी भी हुए और फिर जब कार्य पूरा हुआ तो उसे किसी तरह से मिट्टी से भरकर छोड़ दिया गया है। जबकि इस योजना के तह...