देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र में छह दिनों पूर्व बुधवर को हथियार और स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार एक बदमाश से जुड़े मामले में पुलिस अब उसके फरार अज्ञात साथियों की तलाश पुलिस अब तक नहीं कर पायी है। पुलिस जांच में जुटे होने का दावा कर रही है, लेकिन वहां तक पहुंच नहीं पा रही है। पुलिस ने मामले में नामजद अभियुक्त को जेल भेजने के बाद उसकी मदद करने वाले अन्य अज्ञात अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कही है। हालांकि घटना के छह दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहने से मामले को लेकर कितनी गंभीरता बरती जा रही है, समझना आसाना है। बताते चलें कि बदमाश को पुलिस ने स्कॉर्पियो और अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में स्वीकार किया था कि वारदात को अंजाम देने की योजना कई लोगों के साथ मिलकर बनाई गई थी। उसके ...