चंदौली, जुलाई 31 -- चंदौली। धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में अब तक 20 फीसदी धान की रोपाई नहीं हो पाई है। समय से नहरों में पर्याप्त पानी और कम बारिश होने की स्थित में अभी धान की रोपाई पिछड़ गई है। कृषि विभाग का दावा है कि अभी रोपाई पिछड़ी नहीं है, वहीं प्रगतिशील किसानों का कहना है कि 10-15 जुलाई तक धान रोपाई का अव्वल समय होता है। लेकिन पानी के अभाव में जुलाई भी बीत गई और छोटे एवं मझले किसान अब तक रोपाई के लिए परेशान हो रहे हैं। विभाग का दावा है कि एक सप्ताह में शत-प्रतिशत धान की रोपाई हो जाएगी। इसके लिए टेल तक के किसानों को पानी मुहैया कराया जा रहा है। धीना क्षेत्र के सिकठा के प्रगतिशील किसान रतन सिंह का कहना है कि एक जुलाई से 10 जुलाई धान रोपाई अव्वल समय होता है। 10 जुलाई से 20 जुलाई तक सामान्य खेती होती है। लेकिन जुलाई आज खत्म...