नई दिल्ली, जनवरी 4 -- मारुति सुजुकी की कारों पर जनवरी, 2026 के दौरान बंपर छूट देखने को मिल रही है। इसी क्रम में डीलरशिप की ओर से कभी पॉपुलर सेडान रही मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, कंपनी ने ऑफिशियली सियाज की बिक्री भारत में बंद कर दी है। अब चुनिंदा डीलरों के पास ही कुछ यूनिट्स बची हुई है। हालांकि, बीते लगातार 5 महीनों से सियाज को एक भी खरीददार नहीं मिले हैं। बता दें कि इस दौरान ग्राहक मारुति सियाज खरीदने पर अधिकतम 88,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में 60,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।कुछ ऐसे हैं कार के फीचर्स दूसरी ओर सियाज में LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप और 16-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है...